टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्सी देखकर भड़के फैंस, जमकर उड़ाया मज़ाक (Image Source: Google)
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी जर्सी को लॉन्च कर दिया है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के किट प्रायोजक एडिडास ने भी इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नई जर्सी को लॉन्च कर दिया। इस जर्सी को बहुत ही अलग अंदाज़ में लॉन्च किया गया। एडिडास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी लॉन्चिंग का वीडियो भी शेयर किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के जरिए भारतीय टीम की नई जर्सी नीचे आ रही होती है और कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव इसे देख रहे होते हैं। ये जर्सी नीले और भगवा रंग का मिश्रण है लेकिन फैंस को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर फैंस इस जर्सी को लेकर काफी भड़के हुए हैं और वो बीसीसीआई को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
Also Read: Live Score