पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच पर फिलहाल कंगारूओं की पकड़ मज़बूत होती दिख रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं और अब उनकी कुल बढ़त 134 रन हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की इतनी बड़ी बढ़त में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने भी अहम योगदान दिया।
एक समय पाकिस्तानी टीम शानदार अंदाज़ में आगे बढ़ रही थी और उस समय स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन था। ऐसा लग रहा था कि ये टेस्ट मैच भी ड्रॉ की ओर ही बढ़ेगा लेकिन अगले 10 ओवरों में एकदम से हालात और ज़ज्बात बदल गए। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोड़ी ने ऐसा कहर ढाया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाज़ी का आलम ये था कि उन्होंने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 20 रन पर गंवा दिए और आखिरी 10 ओवरों मे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तूफानी गेंदबाज़ी देखने को मिली। शानदार गेंदबाज़ी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 123 रनों की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की खराब बल्लेबाज़ी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल किया।