भारत बनाम इंग्लैंड ()
जवनरी 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): जब देश 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा था तब टीम इंडिया कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रही थी। क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें टी-20 में डेब्यू कर रहे परवेज़ रसूल पर टिकी हुई थी कि वो क्या बड़ा कारनामा करने वाले हैं। लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे उनके देशभक्ति पर बदनुमा दाग लग गया।
गौरतलब है कि मैच से पहले होने वाले राष्ट्रगान के वक्त रसूल च्यूइंगम चबाते नजह आए। उनकी इस हरकत से सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें आरे हाथो लिया है।

