इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नतीजे उनके मुताबिक नहीं रहे हों, लेकिन उनके लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। कोहली आरसीबी के चार मैचों के बाद सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप धारक हैं और हर क्रिकेट फैन यही चाह रहा है कि विराट अपना ये फॉर्म ऐसे ही जारी रखें और ना सिर्फ वो ऑरेंज कैप अपने नाम करें बल्कि आरसीबी को उनकी पहली ट्रॉफी भी जितवाएं।
हालांकि, इस समय विराट एक और वजह के चलते सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ये वीडियो गुरुवार शाम के एक इवेंट का है जहां कोहली शिरकत करने पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम में कोहली को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे हुए थे। इस दौरान कोहली को मंच पर देख फैंस 'छोले भटूरे' चिल्लाने लगे और फैंस की बात सुनकर कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ये एक मजेदार पल बन गया।
इस मज़ेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।