महिला टी-20 में स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर बना दिया भारत के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड Images (Twitter)
18 नवंबर। गयाना। स्मृति मंधाना (83) के बाद स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। यह भारत का खेल के सबसे छोटे प्रारुप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है।
आपको बता दें इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। भारतीय टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस का कमाल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पटखनी देने में सफल रही है।