Advertisement

महिला टी-20 में स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर बना दिया भारत के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड

18 नवंबर। गयाना। स्मृति मंधाना (83) के बाद स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 48 रनों से

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 18, 2018 • 11:34 AM
महिला टी-20 में स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर बना दिया भारत के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड Images
महिला टी-20 में स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर बना दिया भारत के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड Images (Twitter)
Advertisement

18 नवंबर। गयाना। स्मृति मंधाना (83) के बाद स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। यह भारत का खेल के सबसे छोटे प्रारुप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है।

Trending


आपको बता दें इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। भारतीय टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस का कमाल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पटखनी देने में सफल रही है।

स्मृति मंधाना को उनके शानदार 55 गेंद पर 83 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। स्मृति मंधाना ने केवल 31 गेंद पर अर्धशतक जमाकर हरमनप्रीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

गौरतलब है कि हरमनप्रीत ने इसी टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 33 गेंद पर अर्धशतक जमाकर महिला टी-20 में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना ने 31 गेंद पर अर्धशतक जमाकर हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।


Cricket Scorecard

Advertisement