इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में इंडिया को 7 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज को ड्रॉ पर खत्म किया। इस टेस्ट मैच में एक बार फिर इंग्लैंड के हीरो रहे 'जॉनी बेयरस्टो।' विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। बेयरस्टो के बल्ले से पिछली छह पारियों में चार शतक निकल चुके हैं। इस विकेटकीपर बैटर ने बीते कुछ महीनों में न्यूजीलैंड और इंडिया के घातक गेंदबाज़ों को बिल्कुल मामूली साबित किया और टेस्ट फॉर्मेट में टी-20 क्रिकेट के अंदाज में रन बनाए। बेयरस्टो के प्रशंसकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। यही वज़ह है आज हम आपको बेयरस्टो से जुड़ी कुछ ऐसी खास बातें बताएगें जो शायद ही आपको पता होंगी।
संघर्षो से भरा रहा था जॉनी का बचपन
सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे जॉनी बेयरस्टो का बचपन काफी दर्द भरा रहा था। दरअसल जॉनी ने महज़ 8 साल की छोटी उम्र में ही अपने पिता डेविड बेयरस्टो को खो दिया था। इतना ही नहीं पिता की मौत के बाद बेयरस्टो की मां को कैंसर जैसी बड़ी बीमार ने जकड़ा, लेकिन इसके बावजूद जॉनी की मां ने कभी हार नहीं मानी और अपने बच्चों को कठिन समय से लड़ना सीखाया। छोटे जॉनी ने अपनी मां के संघर्षो को देखकर बचपन में ही बड़ा होकर कामियाब क्रिकेट बनने का संकल्प लिया था।

