सचिन तेंदुलकर (Sachi Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक लगाकर अपने चाहने वालों को खुश होने का एक मौका दे दिया है। उनके इस डेब्यू शतक पर कई लोग रिएक्शन दे चुके थे लेकिन फैंस को इंतज़ार था उनके पिता सचिन तेंदुलकर के रिएक्शन का और उन्होंने भी अब अर्जुन के शतक पर रिएक्ट किया है।
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता के ऩक्शे कदम पर चलते हुए अपने रणजी डेब्यू पर शतक ठोका है। अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अर्जुन के बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। अर्जुन के इस शतक पर उनके पिता सचिन को भी काफी गर्व है और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी भावनाएं ज़ाहिर की हैं।
गौरव कपूर के साथ एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर से जब अर्जुन की सेंचुरी पर रिएक्शन मांगा गया तो सचिन ने कहा, "अर्जुन ने एक सामान्य बचपन नहीं बिताया है, एक क्रिकेटर जो इतने लंबे समय तक क्रिेकेट खेला हो और उस खिलाड़ी का बेटा होने के नाते, ये इतना आसान नहीं है और यही एकमात्र कारण है जब मैं रिटायर हुआ और मुंबई में मीडिया द्वारा सम्मानित किया गया, मेरा संदेश उनके लिए साफ था कि अर्जुन को क्रिकेट से प्यार होने दीजिए, उसे वो मौका दो।"
Father's first reaction pic.twitter.com/MAGGjBeIuX
— Venkata Kutumba Rama Murthy Madduri (@KutumbaRama) December 15, 2022