मोहम्मद कैफ ने इस दिग्गज को बताया टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विजेता
नई दिल्ली, 24 जून| पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि महेंद्र धोनी के पास अभी भी क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। वर्ष 2013 में आज ही दिन 23 जून को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी
नई दिल्ली, 24 जून| पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि महेंद्र धोनी के पास अभी भी क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। वर्ष 2013 में आज ही दिन 23 जून को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को पांच रनों से हराया था।
इस जीत के साथ धोनी क्रिकेट के इतिहास में सभी प्रमुख आईसीसी ट्रॉफी (50 ओवर का विश्व कप, 20 ओवर का विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थे।
Trending
कैफ ने ट्विटर पर लिखा, " आज ही के दिन सात साल पहले धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी-चैंपियंस ट्रॉफी (2013), विश्व कप (2011) और टी विश्व कप (2007) जीतने वाले पहले कप्तान बने। महान कप्तान और एक चैंपियन खिलाड़ी। भारत के सबसे बडे मैच विजेता। मुझे लगता है कि उनके पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है।"
On this day, 7 years back, MS Dhoni became the first captain to win all three ICC Trophies—Champions Trophy (2013),World Cup(2011) & WT20 (2007).Fine captain & a champion player. One of India's greatest match-winners. I feel he still has a lot to offer to Indian cricket @msdhoni pic.twitter.com/gVkp4MZuBL
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 23, 2020