भारत के 'गब्बर' शिखर धवन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में महान ब्रायन लारा की करी बराबरी
23 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में 5000 रन पूरा कर लिए हैं। शिखर धवन ने 118 वनडे पारियों के दौरान अपने वनडे करियर में 5000 रन पूरे कर लिए
23 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में 5000 रन पूरा कर लिए हैं। शिखर धवन ने 118 वनडे पारियों के दौरान अपने वनडे करियर में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। स्कोरकार्ड
ऐसा कर धवन ने महान ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। ब्रायन लारा ने भी अपने वनडे 5000 रन 118 पारियों में बनाए थे।
Trending
वैसे भारत के तरफ से सबसे तेज 5000 रन बनानें वाले धवन विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने 114 वनडे पारियों में 5000 रन पूरा किए थे।
वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनानें का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला के नाम है। हाशिम अमला ने केवल 101 पारियों में 5000 रन पूरा कर लिए थे।
Fewest inngs to 5000 ODI runs:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 23, 2019
101 H Amla
114 V Richards/ V Kohli
118 B Lara/ S DHAWAN
119 K Williamson
121 G Greenidge
124 AB de Villiers#NZvIND