SL vs ENG: श्रीलंका ने इंग्लैंड को पांचवें वनडे में दिया 367 का विशाल लक्ष्य,बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड
23 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 367 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निरोशन डिकवेला (95), कप्तान
23 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 367 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निरोशन डिकवेला (95), कप्तान दिनेशा चांदीमल (80), कुशल मेंडिस (56) और सदीरा समराविक्रमा (54) के शानदार अर्धशतकों की बतौदल निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 366 रन बनाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
यह बिना किसी शतक के वनडे क्रिकेट में बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
Trending
श्रीलंका की शुरुआत रही और डिकवेला औऱ समरविक्रमा ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े। इसके बाद मेंडिस औऱ चांदीमल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। जिसकी बदौलत श्रीलंका बड़े स्कोर तक पहुंच सकी।
इंग्लैंड के लिए टॉम कुरेन और मोइन अली ने दो-दो, वहीं आदिल रशीद और लियाम प्लंकेट ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Highest ODI totals for a team without an individual 100:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 23, 2018
392/6 SA v Pak, Centurion, 2007
369/6 SA v Ban, East London, 2017
366/6 SL v Eng ,Colombo RPS, 2018 *
365/9 Eng v NZ, Oval, 2015#SLvENG