फिन एलेन ने 29 गेंदों में 71 रनों तूफानी पारी से रचा इतिहास,T20 क्रिकेट में 11 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) ने गुरुवार ( 1 अप्रैल) को ऑकलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। एलेन ने 29 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) ने गुरुवार ( 1 अप्रैल) को ऑकलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। एलेन ने 29 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
एलेन एक टी-20 सीजन में सबसे ज्यादा बार 20 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एलेन इस सीजन में चौथी बार 20 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है, जिसमें उन्होंने तीन बार वेलिंग्टन के लिए यह कारनामा किया।
Trending
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009-10 के टी-20 सीजन में तीन बार 20 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
Kohli + ABD + Maxwell + Finn Allen
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2021
.
.#Cricket #rcb #nzvban #finnallen #newzealandcricket pic.twitter.com/gBfKtWa5OY
इस सीरीज में डेब्यू करने वाले एलेन पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे। पहले मैच में 0 पर आउट होने के बाद दूसरे टी-20 में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए थे।
बता दें कि एलेन आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा है। आरसीबी ने उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोश फिलिप की जगह टीम में शामिल किया है, जिन्होंने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था।
Most fifties reached in twenty or less balls in a T20 season:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 1, 2021
4 - Finn Allen in 2020-21
3 - David Warner in 2009-10
3 - Jason Royin 2014
3 - Luke Ronchi in 2017
Finn Allen has three of them for Wellington earlier, and one for New Zealand today.#NZvBAN