Advertisement
Advertisement
Advertisement

फिन एलेन ने 29 गेंदों में 71 रनों तूफानी पारी से रचा इतिहास,T20 क्रिकेट में 11 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) ने गुरुवार ( 1 अप्रैल) को ऑकलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। एलेन ने 29 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की

Advertisement
Cricket Image for फिन एलेन ने 29 गेंदों में 71 रनों तूफानी पारी से रचा इतिहास,T20 क्रिकेट में 11
Cricket Image for फिन एलेन ने 29 गेंदों में 71 रनों तूफानी पारी से रचा इतिहास,T20 क्रिकेट में 11 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2021 • 03:14 PM

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) ने गुरुवार ( 1 अप्रैल) को ऑकलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। एलेन ने 29 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2021 • 03:14 PM

एलेन एक टी-20 सीजन में सबसे ज्यादा बार 20 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एलेन इस सीजन में चौथी बार 20 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है, जिसमें उन्होंने तीन बार वेलिंग्टन के लिए यह कारनामा किया।

Trending

इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009-10 के टी-20 सीजन में तीन बार 20 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 

इस सीरीज में डेब्यू करने वाले एलेन पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे। पहले मैच में 0 पर आउट होने के बाद दूसरे टी-20 में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए थे। 

बता दें कि एलेन आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा है। आरसीबी ने उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोश फिलिप की जगह टीम में शामिल किया है, जिन्होंने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था।
 

Advertisement

Advertisement