VIDEO: बस 3 गेंद के मेहमान निकले फिन एलेन, थीक्षणा के सामने नहीं चली दादागिरी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की कुटाई करने वाले कीवी ओपनर फिन एलेन श्रीलंका के सामने फिसड्डी साबित हुए और पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले जा रहे 27वें मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ऐसे में कीवी फैंस एक बार फिर से फिन एलेन के बल्ले से आतिशबाज़ी देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन श्रीलंका के सामने वो पहले ही ओवर में आउट हो गए।
शायद श्रीलंका ने भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड का वो मैच देखा था जिसमें फिन एलेन ने कंगारू गेंदबाज़ों की पिटाई की थी इसीलिए उन्होंने मैच का पहला ही ओवर अपने ट्रंपकार्ड महीश थीक्षणा को दिया और थीक्षणा ने भी अपने कप्तान के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया और ओवर की चौथी ही गेंद पर फिन एलेन को क्लीन बोल्ड करके श्रीलंका को पहला विकेट दिला दिया।
Trending
इस ओवर की चौथी गेंद पर एलेन ने पीछे हटकर खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले एलेन ने सिर्फ 3 गेंदों में 1 रन बनाया। एलेन को बोल्ड करने के बाद थीक्षणा ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में विकेट को सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
Also Read: Today Live Match Scorecard
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पॉइंट्स टेबल के लिहाज से इस मैच की अहमियत काफी बढ़ चुकी है क्योंकि अगर श्रीलंका की टीम ये मैच जीती तो वो ग्रुप 1 में टॉप पर पहुंच जाएंगे और कीवी टीम नंबर 2 पर खिसक जाएगी और अगर केन विलियमसन की टीम ये मैच जीती तो वो ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन बने रहेंगे बल्कि सेमीफाइनल की तरफ भी एक मज़बूत कदम बढ़ा देंगे।