आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले जा रहे 27वें मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ऐसे में कीवी फैंस एक बार फिर से फिन एलेन के बल्ले से आतिशबाज़ी देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन श्रीलंका के सामने वो पहले ही ओवर में आउट हो गए।
शायद श्रीलंका ने भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड का वो मैच देखा था जिसमें फिन एलेन ने कंगारू गेंदबाज़ों की पिटाई की थी इसीलिए उन्होंने मैच का पहला ही ओवर अपने ट्रंपकार्ड महीश थीक्षणा को दिया और थीक्षणा ने भी अपने कप्तान के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया और ओवर की चौथी ही गेंद पर फिन एलेन को क्लीन बोल्ड करके श्रीलंका को पहला विकेट दिला दिया।
इस ओवर की चौथी गेंद पर एलेन ने पीछे हटकर खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले एलेन ने सिर्फ 3 गेंदों में 1 रन बनाया। एलेन को बोल्ड करने के बाद थीक्षणा ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में विकेट को सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।