भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वैसे तो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार वो एक अलग वजह से अपने रेस्टोरेंट और पब के कारण लाइमलाइट में हैं। दरअसल, बेंगलुरु स्थित उनके स्वामित्व वाले वन8 कम्यून रेस्टोरेंट के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये रेस्टोरेंट बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित है।
ये पब, 3-4 पबों के साथ, जोर से संगीत बजाने और आधी रात को 1:30 बजे तक खुले रहने के कारण सुर्खियों में आया है। एफआईआर की जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध रेस्तरां कथित तौर पर 1:20 बजे खुला पाया गया, जो अधिकारियों द्वारा निर्धारित अनुमेय सीमा से थोड़ा अधिक है। कस्तूरभा रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब को 6 जुलाई को बंद होने के समय के बाद 1:20 बजे संचालित और ग्राहकों को सेवा देते हुए पाया गया।
बता दें कि 35 वर्षीय विराट कोहली के वन8 कम्यून की शाखाएं मुंबई, दिल्ली, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य बड़े शहरों में भी हैं। बेंगलुरु में आउटलेट पिछले साल ही खोला गया था। ऐसे में इस खबर ने जरूर विराट कोहली फैंस को परेशान करने का काम किया है। वहीं, कोहली इस समय अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लंदन चले गए। कोहली अब वहां किसी कीर्तन में अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शामिल हुए। अब इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।