रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में 63 गेंदों में 52 रन ठोककर भी बनाया अनाचाहा रिकॉर्ड,करियर में पहली बार हुआ ऐसा
India vs New Zealand 1st Test: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों...
India vs New Zealand 1st Test: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 52 रन की धमाकेदारी पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का जड़ा। वह दूसरी पारी में एजाज पटेल की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 2 रन बना थे और टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हुए थी।
दोनों पारियों में बोल्ड होने के चलते रोहित ने अनचाहा कारनामा कर लिया। रोहित के करियर में पहली बार ऐसा हुआ है जब वह एक टेस्ट की दोनों पारियों में बोल्ड होकर पवेलियन लौटे हैं। इस मुकाबले से पहले उनके करियर के 61 टेस्ट में वह कभी एक टेस्ट में दो बार बोल्ड नहीं हुए थे।
Trending
1st Inning - Bowled out
— (@Shebas_10dulkar) October 18, 2024
2nd Inning - Bowled Out
For 1st time ever, Rohit Sharma got bowled out in both Innings of a Test match#INDvNZ
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित बांग्लादेश के तमीम इकबाल को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित के बतौर ओपनर 360 पारियों में 15214 रन हो गए हैं, वहीं तमीम के नाम 451 पारियों में 15210 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में अब उनसे आगे सनथ सयसूर्या, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, ग्रीम स्मिथ, डेस्मंड हेन्स, वीरेंद्र सहवाग औऱ सचिन तेंदुलकर हैं।
Most Runs as an Opener (Inngs)
19298 - Jayasuriya (563)
18867 - Gayle (506)
18744 - Warner (462)
16950 - G Smith (421)
16120 - Haynes (438)
16119 - Sehwag (400)
15335 - Sachin (342)
15214 - Rohit (360)*
15210 - Tamim (451)#INDvNZ pic.twitter.com/eBFdpD9Kon— CricBeat (@Cric_beat) October 18, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पहली पारी में 356 रन के विशाल अंतर से पिछ़ड़ने के बाद रोहित ने साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरी पारी में भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की।