पुणे, 23 फरवरी । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क और जोश हेज़लवूड ने अंतिम विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी कर दी है। पहले दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में यहां क्लिक करके जानें
पहले दिन उमेश यादव ने 4 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया तो वहीं अश्विन और जडेजा ने 2 -2 विकेट चटकाए। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से असफल रहे तो वहीं पीटर हँडसकोंब केवल 22 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। पहले टेस्ट मैच के दौरान घटित हुआ ये अजीबों- गरीब कारनामा
पीटर हँडसकोंब आउट होने के बाद एक ऐसा रिकॉर्ड को अपना नाम कर लिया जिसकी वो उम्मीद नहीं कर रहे होगें। पीटर हँडसकोंब पहली बार पिछले 8 पारियों के बाद 50 रन से कम रन बनाकर आउट हुए हैं। इससे पहले पीटर हँडसकोंब पिछले 7 पारियों में जब कभी भी 50 से कम रन बनाए हैं तो वो हमेशा नॉट आउट रहे हैं। VIDEO: रिद्धिमान साहा ने लपका हैरत भरा कैच, बने फ्लाइंग साहा