T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान के लिए आई खुशखबरी, शनिवार को टीम के साथ जुड़ेगे शाहीन अफरीदी (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत से कुछ ही दिन पहले, पाकिस्तान का गेंदबाजी विभाग और मजबूत होने वाला है, क्योंकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) शनिवार से टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी की देखरेख में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरने के बाद अफरीदी 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे।
अफरीदी अब इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रमश: 17 और 19 अक्टूबर को होने वाले पाकिस्तान के अभ्यास मैचों में चयन के लिए उपलब्ध हैं, जिसके दौरान टीम प्रबंधन उनकी मैच फिटनेस का आकलन करेगा।
इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि वह टीम में फिर से शामिल होने की संभावना को लेकर बेहद उत्साहित हैं।