WPL 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बड़ा मोड़ उस वक्त आया जब नेट स्किवर-ब्रंट ने एलिस पेरी का आसान सा कैच छोड़ दिया। ये कैच आखिरी से पहले यानी 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर छूटा। गेंदबाज अमनजोत कौर ने फुल टॉस फेंकी और पेरी ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद सीधा डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रही स्किवर-ब्रंट के हाथों में गई, लेकिन स्टेडियम की तेज फ्लडलाइट्स से वो गच्चा खा गईं और कैच छूट गया।
VIDEO का लिंक यह है : फ्लडलाइट्स बना विलेन, नेट स्किवर से छूटी आसान कैच, पेरी ने कर दिया बवाल
बस फिर क्या था एलिस पेरी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अगले कुछ गेंदों पर चौके-छक्के जड़ दिए। इस ओवर से कुल 18 रन निकले और आरसीबी का स्कोर सीधा 200 के पास पहुंच गया। एलिस पेरी 38 गेंदों में 49 रन बनाकर नॉट आउट रहीं।