Advertisement

टीम इंडिया पर भी चढ़ा फुटबॉल वर्ल्ड कप का जादू

आज से ब्राजील की मेजबानी में 2014 फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगज हो रहा है। हर तरफ फुटबॉल का जादू छाया हुआ है।

Advertisement
dhoni-football
dhoni-football ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:24 AM

आज से ब्राजील की मेजबानी में 2014 फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगज हो रहा है। हर तरफ फुटबॉल का जादू छाया हुआ है। टीम इंडिया के क्रिकेटरों पर भी फुटबॉल वर्ल्ड कप का बुखार चढ़ा हुआ है। भले ही इस वर्ल्ड कप में इंडिया की टीम ना हो लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी फेवरेट टीम और फेवरेट खिलाड़ी को बढ़- चढ़कर सपोर्ट कर रहे हैं। म़ॉर्डन क्रिकेट में फुटबॉल की खास जगह रही है। इंडिया में हर मैच से पहले इंडियन टीम फुटबॉल जरूर खेलती है। यही नही टीम इंडिया के खिलाड़ी अपना समय निकालकर बड़ी दिलचस्पी के साथ इंटरनेशनल फुटबॉल मैच भी देखते हैं। हम आपको बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी किस टीम को सपोर्ट कर रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:24 AM

धोनी करेंगे मैसी को सपोर्ट

Trending

टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर भी फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है। कुछ दिन पहले धोनी ने सोशल साइट्स पर अर्जेंटाइना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी के साइन वाली तस्वीर सोशल साइट्स पर पोस्ट की थी जो वायरल हो चुकी है है। जिसके बाद माना जा रहा है कि वह 2014 फीफा वर्ल्ड कप में लियोनेल मैसी टीम अर्जेंटाइना को सपोर्ट कर रहे हैं। 
धोनी का फेवरेट खेल भी फुटबॉल ही है। क्रिकेट खेलने से पहले धोनी फुटबॉल ही खेला करते थे। रांची रांची के जवाहर विद्या स्कूल की टीम में धोनी गोलकीपर की भूमिका निभाते थे। धोनी अपने स्कूल बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी माने जाते थे। वह खड़गपुर के एक फुटबॉल क्लब के लिए एक सीजन फुटबॉल भी खेल चुके हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी कह चुके हैं कि टीम इंडिया में सबसे अच्छे फुटबॉल प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी ही है। 

कोहली चिल्लाएंगे जर्मनी-जर्मनी

टीम इंडिया के वाईस कैप्टन विराट कोहली भी इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी से पीछे नहीं हैं। 2014 वर्ल्ड कप में कोहली जर्मनी की टीम को सपोर्ट कर रहे हैं और जर्मनी की टीम में उनके फेवरेट प्लेयर फिलिप लैम हैं।
कुछ समय पहले हुई प्रेस कॉफ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था कि इस वर्ल्ड कप में मैं जर्मनी को सपोर्ट कर रहा हूं। क्योंकि उनके पास दुनिया की सबसे खतरनाक टीम में से एक है।मैं उम्मीद करता हूं कि यह साल जर्मनी का होगा। अपने फेवरेट प्लेयर फिलिप लैम के बारे में  कोहली ने कहा कि फिलिप लैम उनके फेवरेट फुटबॉलर हैं क्योंकि वह अपनी टीम के लिएअधिकांश मौके बनाते हैं। काम के प्रति फिलिप का अनुशासन मुझे बहुत पसंद है। इसके अलावापुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो औरअर्जेंटाइना केलियोनल मेस्सी भी उनके फेवरेट प्लेयर हैं। 

रोहित शर्मा है स्पेन के साथ

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 2014 फीफा वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन स्पेन को सपोर्ट कर रहे हैं। स्पेन ने 2010 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था। रोहित ने कहा है कि आगे आने वाले वह व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर वह स्पेन के मैच जरूर देखेंगे। रोहित शर्मा ने कहा कि2010 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंड्रियास इनिएस्ता का विनिंग गोल फीफा वर्ल्ड कप का फेवरेट मूमेंट था। 

सौरभ शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement