VIDEO: आपके दुखी होने से भारतीय खिलाड़ी दुखी नहीं होते, उनकी लाइफ सेट है- पूर्व ऑलराउंडर
T20 world cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस असफलता के पीछे खिलाड़ियों की थकान का हवाला दिया है।
T20 world cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस असफलता के पीछे खिलाड़ियों की थकान का हवाला दिया है। इस बीच एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा कि जब तक क्रिकेटर्स को सजा नहीं मिलेगी तब तक कुछ नहीं होने वाला है।
पत्रकार सवाल पूछता है- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली या रवि शास्त्री ने सामने आकर ये क्यों नहीं कहा कि वो लोग थके हुए हैं? नामीबिया के खिलाफ 5वां मैच खेलने के बाद आप हमसे बता रहे हैं कि आप थके हुए हैं पहले ऐसा क्यों नहीं बताया आपने?
Trending
पत्रकार के सवाल को सुनने के बाद अतुल वासन ने कहा, ‘इन बड़े खिलाड़ियों से आप अपनी उम्मीदें थोड़ा कम करेंगे, तभी सुखी रह पाएंगे। सांप निकल गया है अब आप उसकी रस्सी को पीट रहे हैं।'
अतुल वासन की बात सुनकर भावुक मन से पत्रकार कहती हैं- क्या हमारा सवाल पूछना गलता है? हमारी आशा लगाना गलत है?
पत्रकार यह बात बोलते-बोलते काफी ज्यादा दुखी हो जाती हैं जिसपर अतुल वासन कहते हैं- 'आपको क्या लगता है कि आपके दुखी होने से ये दुखी होते हैं। नहीं होते हैं। क्योंकि इनकी जिंदगी चल रही है। इनकी लाइफ सेट है। ये रेस्ट करेंगे। ये दोबारा आएंगे।'
अतुल वासन ने आगे कहा, ‘आप निराश हैं। वो भी निराश हैं। लेकिन, निराश होने की एक लिमिट होती है। उनको लगता है कि भईया क्या फर्क पड़ रहा है। अगले मैच में वे जीत जाएंगे, आप लोग फिर खुश हो जाएंगे। एक छोटा मैच जीतने पर आप फिर से खुशियां मनाएंगे। जब आप छोटे टारगेट से आप खुश हो जाते हैं तो बड़े टारगेट पर हार जाते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।’
अतुल वासन की बात सुनकर पत्रकार फिर से थोड़ा इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं हमारा दिल टूटा है भारत की हार से। जब पाकिस्तान फैन और अन्य फैन हमें चिढ़ाते हैं तब हम सबको ठेस पहुंचती हैं।
WATCH | कोहली ने इंडियन क्रिकेट का कबाड़ा कर दिया@preetiddahiya @therealkapildev @Cricketguru @Kuntalch @GSV1980 @akhileshanandd https://t.co/smwhXUzF4C #IndvsNam #T20WorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/CynykVdccY
— ABP News (@ABPNews) November 8, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अतुल वासन पत्रकार की बात सुनने के बाद कहते हैं, 'हमें ऐसा सिस्टम लाना होगा जिसमें खिलाड़ियों को परिणाम भुगतना पड़े। आपका डिमोशन होगा। आपके पैसे काटे जाएंगे। आप अगले दो टूर्नामेंट के लिए चयनित नहीं किए जाएंगे। जब तक ऐसा सिस्टम नहीं लागू होगा, तब तक कुछ नहीं होगा।’