ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर माइकल स्लेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माइकल स्लेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने माइकल स्लेटर को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'मंगलवार 12 अक्टूबर 2021 को कथित तौर पर हुई घरेलू हिंसा की घटना की रिपोर्ट के बाद यह एक्शन लिया गया।'
पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा, 'पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ के बाद पुलिस आज सुबह लगभग 9:20 बजे मैनली के एक घर में गई और माइकल स्लेटर से बात की। माइकल स्लेटर से बातचीत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मैनली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।’
माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम पर साधा था निशाना: माइकल स्लेटर ने कुछ वक्त पहले स्कॉट मॉरिसन पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था, ‘मानवीय संकट के मुद्दे पर किसी प्रधानमंत्री का पर्दाफाश करना काफी अद्भुत है। भारत में मौजूद हर ऑस्ट्रेलियाई का डर और घबराहट असली है। आपका यहां प्राइवेट जेट से आना कैसा रहेगा, ताकि आप सड़कों पर पड़ी लाशों को देख सकें।'