ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानऔर पहले फुल टाइम कोच बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) का सिडनी में 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1957 से 1978 तक 62 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 46.81 की औसत से 4869 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक जड़े और गेंदबाजी में 71 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा वह अपने समय के बेस्ट स्लिप फील्डर में से एक थे। सिम्पसन ने 16 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21029 रन बनाए और 349 विकेट लिए।
सिम्पसन ने डेब्यू से 11 साल के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था और इस दौरान खेले गए 50 टेस्ट में से 29 में वह 29 में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रहे। लेकिन 1977 में वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की जरूरत के समय में उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में असाधारण वापसी की, उस समय सिम्पसन की उम्र 41 साल थी। वापसी के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर पांच टेस्ट मैच और ताकतवर वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की थी।