Advertisement

'कोहली को ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में होना चाहिए था', इंडियन कैप्टन के मुरीद हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी

India Tour Of Australia 2020-21: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है। इस महत्वपूर्ण टेस्ट...

Advertisement
former Australian captain Allan Border praise indian captain Virat Kohli in hindi
former Australian captain Allan Border praise indian captain Virat Kohli in hindi (Virat Kohli (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 20, 2020 • 05:26 PM

India Tour Of Australia 2020-21: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है। इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है क्योंकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहला टेस्ट खेलने के बाद पितृत्व अवकाश के चलते स्वदेश लौट जाएंगे। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 20, 2020 • 05:26 PM

इस बीच पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। एलन बॉर्डर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'कोहली को ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में होना चाहिए था। मैं कोहली के साथ एक टीम में रहना पसंद करूंगा। हम सोच रहे थे कि वह अपने नए बच्‍चे के बारे में यहां सोच रहे हैं और वह ऑस्‍ट्रेलिया में अपना समय बिताएंगे।'

Trending

बॉर्डर ने आगे कहा, 'विराट कोहली पूरे दिल से मैदान पर उतरते हैं और फील्ड पर दमदार प्रदर्शन करते हैं। जिस तरह खेलते हैं। विराट कोहली की आक्रमकता और खेल के प्रति उनका जुनून मुझे काफी पसंद है। भारतीय टीम को निश्चित तौर पर उनकी कमी खलने वाली है। विराट में गजब की प्रतिभा है और जिस तरह मैं उन्‍हें देखता हूं वह कमाल के हैं। इस वक्त विराट बहुत अच्‍छे से भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं।'

बता दें कि भारत का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 3 वनडे और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज से रोहित शर्मा के बाहर हो जाने से टीम इंडिया को झटका लग चुका है वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी लाज बचाने में कामयाब हो पात ही या नहीं।

Advertisement

Advertisement