बिहार में क्रिकेट के विकास का काम देखेंगे निरंजन शाह
मुम्बई, 7 अगस्त | बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह को बिहार में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों की देखरेख के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय अस्थाई समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसी तरह उत्तराखंड में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों
मुम्बई, 7 अगस्त | बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह को बिहार में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों की देखरेख के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय अस्थाई समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
इसी तरह उत्तराखंड में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों की देखरेख के लिए जो अस्थाई समित गठित की गई है, उसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव एमपी पांडोव को दी गई है।
शाह के साथ गोवा क्रिकेट संघ के सचिव विनोद फडके, त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव सौरव दासगुप्ता, गुजरात क्रिकेट संघ के कार्यकारी सदस्य भरत झावेरी और बीसीसीआई के समन्यवयक रत्नाकर शेट्टी को बिहार में क्रिकेट के विकास का काम देखने की जिम्मेदारी मिली है।
इसी तरह पांडोव के साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव विशाल मारवाह, बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव सुबीर गांगुली, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विनोद शाह और बीसीसीआई समन्यवयक केवीपी राव को यह जिम्मेदारी दी गई है।
(आईएएनएस)
Trending