Advertisement

'कोई टेंशन नहीं है, 4-1 करेंगे', क्या चेतन शर्मा से सहमत हैं आप?

पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टेंशन की कोई बात नहीं है भारत इंग्लैंड को 4-1 से हरा देगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 01, 2024 • 13:18 PM
'कोई टेंशन नहीं है, 4-1 करेंगे', क्या चेतन शर्मा से सहमत हैं आप?
'कोई टेंशन नहीं है, 4-1 करेंगे', क्या चेतन शर्मा से सहमत हैं आप? (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की काफी आलोचना हो रही है और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि भारतीय टीम ये सीरीज भी हार सकती है लेकिन बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अभी भी टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें लगा रखी हैं। चेतन का मानना है कि हैदराबाद में शुरुआती टेस्ट 28 रनों से हारने के बाद भी भारतीय टीम इंग्लैंड को 4-1 से हरा सकती है।

पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि चोटों के कारण केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को खोने के बावजूद मेजबान टीम बाकी बचे मैच जीतेगी। 58 वर्षीय चेतन ने बताया कि 2020/21 में इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे के दौरान भारत इसी स्थिति में था। तब मेहमान टीम ने चेन्नई में शुरुआती गेम जीता था, लेकिन भारत ने उसके बाद सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली थी।

Trending


चेतन शर्मा ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कहा, “कोई टेंशन नहीं है, 4-1 करेंगे। हमने अपने मेहमानों का स्वागत किया है, कोई समस्या नहीं है। कभी-कभी आप गलती कर देते हैं। मैं इसे गलती नहीं कहूंगा, उन्होंने अच्छा खेला। कहीं न कहीं हम पहला मैच हारे हैं। एक मुहावरा है कि जो जीतता है वो सिंकदर होता है) लेकिन यहां ऐसा नहीं है। भारतीय टीम के जीतने की काफी संभावनाएं हैं।”

आगे बोलते हुए चेतन ने कहा, “हम तीन साल पहले चेन्नई में शुरुआती टेस्ट भी हार गए थे और तब हमने उन्हें (इंग्लैंड) 3-1 से हराया था। इसी तरह इतिहास खुद को दोहराएगा और अगले मैच में भारतीय टीम बिल्कुल अलग नजर आएगी। टीम में आक्रामकता होगी और मेरी मानें तो, हम सीरीज 4-1 से जीत रहे हैं।”

Also Read: Live Score

चेतन शर्मा की बात कितनी सच साबित होती है ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा लेकिन इंग्लिश टीम ने पहले टेस्ट में जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देखकर ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि भारत आसानी से ये सीरीज जीत जाएगा क्योंकि इस बार इंग्लैंड भी काफी तैयारी के साथ आया है और वो पहले टेस्ट में दिख भी गया।


Cricket Scorecard

Advertisement