‘आप उन्हीं से उम्मीद कर सकते हैं जो कुछ कर सकते हैं’भारत के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बरसे गौतम (Image Source: IANS)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की हार पर निराशा जताते हुए सोशल मीडिया पर एक कटाक्ष किया है।
भारत की 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गंभीर ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, "आप उन्हीं से उम्मीद कर सकते हैं जो कुछ कर सकते हैं।"
एक प्रशंसक ने गंभीर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "उनके कहने का मतलब यही है कि उन्हें शुरूआत से इस टीम से कोई उम्मीद नहीं थी।"