World Cup 2023: मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड 2023 से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए इंग्लिश टीम में गन गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड के पूर्व असिस्टेंट कोच पॉल फारब्रेस ने यह दावा किया है कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
28 वर्षीय जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 6 मार्च 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। आर्चर ने कोहनी की इंजरी से उभरने के बाद मैदान पर वापसी की थी, लेकिन रिकवरी के बावजूद वह मैदान पर संघर्ष करते दिखे। उन्होंने साल 2023 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ वॉइट बॉल क्रिकेट खेला, लेकिन इसी दौरान उन्हें बैक इंजरी की समस्या हुई और वह एक बार फिर क्रिकेट से दूर हो गए।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आर्चर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, लेकिन यहां भी वह पूरी तरह फिट नजर नहीं आए जिस कारण उन्हें टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर वापस स्वदेश लौटना पड़ा। अपनी बैक इंजरी के कारण आर्चर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच घर पर खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 का भी हिस्सा नहीं बन सके, लेकिन अब आर्चर एक बार फिर वापसी को तैयार दिख रहे हैं।