24000 रन और 2000 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का हुआ निधन, कैंसर से हारे जंग
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रे इलिंगवर्थ (Ray Illingworth) ने शनिवार (25 दिसंबर) को 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। यॉर्कशायर काउंटी टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी दी। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर...
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रे इलिंगवर्थ (Ray Illingworth) ने शनिवार (25 दिसंबर) को 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। यॉर्कशायर काउंटी टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी दी। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर इलिंगवर्थ ने साल 1951 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत की और 1983 में 51 साल की उम्र में संन्यास लिया।
32 साल लंबे अपने करियर में इलिंगवर्थ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24134 रन बनाए और 2072 विकेट हासिल किए। जिसमें उन्होंने 6 बार एक सीजन में 1000 रन बनाने के साथ 100 विकेट लेने का कारनामा किया। उनकी कप्तानी में यॉर्कशायर की टीम ने तीन बार काउंटी चैंपियनशिफ का खिताब जीता।
Trending
We are deeply saddened to learn that Ray Illingworth has passed away.
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) December 25, 2021
Our thoughts are with Ray’s family and the wider Yorkshire family who held Ray so dear to their hearts #OneRose pic.twitter.com/nvQa2f7RMz
इलिंगवर्थ ने इंग्लैंड के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और 1836 रन बनाने के साथ 122 विकेट भी चटकाए हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 1970-71 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल की थी। संन्यास के बाद वह क्रिकेट से जुड़े रहे और कमेंटेटर, कोच और अन्य भूमिकाओं में नजर आए।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
नवंबर 2021 में, उन्होंने खुलासा किया था कि वह एसोफैगल कैंसर का इलाज करवा रहे थे। उन्होंने साल की शुरुआत में कैंसर के कारण अपनी पत्नी को खो दिया था।