Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा-'इस टीम के साथ भारत का विश्व कप जीत पाना कठिन'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।माइकल वॉन ने इंडियन टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा बयान दिया है। माइकल वॉन को लगता है कि भारत की

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 29, 2020 • 10:22 AM
Michael Vaughan says it would be tough for india to win a World Cup with this team
Michael Vaughan says it would be tough for india to win a World Cup with this team (India cricket team)
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।माइकल वॉन ने इंडियन टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा बयान दिया है। माइकल वॉन को लगता है कि भारत की टीम में बल्लेबाजी में गहराई नहीं है इसलिए, उनके लिए इस टीम के साथ विश्व कप जीत पाना कठिन होगा।

क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा कि, 'भारत की एकदिवसीय टीम को देखते हुए मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अगर मैं चयनकर्ता या मैनेजमेंट में होता, तो मेरे पास 6 वें गेंदबाज़ी विकल्प की हमेशा कमी होती। उन्हें कम से कम 6 या 7 की आवश्यकता है। इसके साथ ही भारत की  बल्लेबाजी लाइन अप में गहराई की कमी साफ नजर आती है।'

Trending


माइकल वॉन ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि हम विश्व कप से अभी बहुत दूर हैं, लेकिन फिलहाल मैं इस कॉम्बिनेशन के साथ इस टीम को विश्व कप जीतते हुए नहीं देखता। 5 या 6 गेंदबाजी विकल्पों के साथ, और 7 बल्लेबाज और फिर आप गेंदबाजों पर आ जाते हैं।'

वॉन ने कहा, 'आपको लगता है कि आईपीएल को इतने साल हो गए हैं, चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों का पता लगाया होगा जो इस भूमिका को भर सकते हैं। चाहे वह शीर्ष छह में उन खिलाड़ियों के साथ जाएं जो गेंदबाजी कर सकते हों, या एक ऑलराउंडर के साथ जाएं। जब हार्दिक गेंदबाजी करना शुरू करेंगे, तब उनके पास विकल्प होगा।'


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement