Advertisement
Advertisement
Advertisement

किंग्स XI पंजाब को ग्लेन मैक्सवेल से हटकर सोचना होगा: केविन पीटरसन

IPL 2020: इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 13 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 69 रनों से करारी शिकस्त दी है। यह इस सीजन में पंजाब की लगातार चौथी...

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 09, 2020 • 12:16 PM
Kevin Pietersen and glenn Maxwell
Kevin Pietersen and glenn Maxwell (Kevin Pietersen and glenn Maxwell)
Advertisement

IPL 2020: इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 13 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 69 रनों से करारी शिकस्त दी है। यह इस सीजन में पंजाब की लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद से किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। 

मैक्सवेल बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और अबतक खेली गई 6 पारियों के दौरान 1, 5, 13, 11, 11* और 7 रन ही बनाए हैं। मैक्सवेल की खराब फॉर्म किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए निश्चित ही चिंता की बात है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर केविन पीटरसन ने मैक्सवेल को लेकर बड़ी बात कही है।

Trending


केविन पीटरसन ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'किंग्स इलेवन पंजाब को मैक्सवेल से हटकर कुछ सोचना होगा। आप इस तरह से एक विदेशी खिलाड़ी का स्पॉट नहीं खराब कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने इस आईपीएल में बिल्कुल भी रन नहीं बनाए हैं। टीम को मैक्सवेल के अलावा अन्य विकल्पों की तरफ भी देखना शुरू करना होगा।'

पीटरसन ने आगे कहा, 'मैच के दौरान केएल राहुल को अपने विदेशी खिलाड़ियों का समर्थन नहीं मिल रहा है। निकोलस पूरन ने पिछले मैच में रन बनाए हैं लेकिन मैक्सवेल की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। मैक्सवेल को या तो दरकिनार करना पड़ेगा या फिर सिर्फ उन्हें एक और मैच में मौका मिलना चाहिए।' बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब को अपना अगला मैच 10 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement