Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी को 2021 ही नहीं 2022 में भी इस वजह से खेलना चाहिए IPL: माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 (IPL 13) से एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके (CSK) का सफर खत्म होने के बाद आईपीएल में धोनी के भविष्य को लेकर खुलकर

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 02, 2020 • 10:58 AM
Michael Vaughan says csk captain MS Dhoni cannot go out in front of no crowd
Michael Vaughan says csk captain MS Dhoni cannot go out in front of no crowd ( MS Dhoni And Michael Vaughan )
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 (IPL 13) से एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके (CSK) का सफर खत्म होने के बाद आईपीएल में धोनी के भविष्य को लेकर खुलकर बातचीत की है। माइकल वॉन का मानना है कि धोनी को अपना अंतिम आईपीएल मैच क्राउड के सामने खेलना चाहिए क्योंकि वह एक शानदार विदाई के हकदार हैं।

माइकल वॉन ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, 'अगर यूएई में अगले साल फिर से आईपीएल होता है जैसा इसकी संभावनाएं नजर आ रही हैं, तो एमएस धोनी को एक और साल आईपीएल खेलना होगा। वह बिना क्राउड के सामने खाली मैदान पर खेलकर अपना आईपीएल करियर खत्म नहीं कर सकते हैं।'

Trending


माइकल वॉन ने आगे कहा, 'धोनी को आईपीएल से रिटायर होने से पहले आईपीएल में कम से कम एक गेम खेलना होगा। वह बिना दर्शकों के सामने खेले नहीं जा सकते हैं। यदि कोई एक खिलाड़ी जो बड़े क्राउड के सामने अलविदा कहने के लिए डिजर्व करता है वह धोनी ही हैं। अगर वह शायद नहीं खेलें और बिना खेले ही अलविदा कह दें जैसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था तो यह ठीक नहीं होगा। मैं उनके लास्ट मैच के लिए दर्शकों का जमावड़ा देखना चाहता हूं।'

बता दें कि कल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से मुकाबले से पहले धोनी ने आईपीएल से सन्यास की अटकलों को विराम लगाते हुए साफ कर दिया था कि वह अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे। टॉस के समय डेनी मॉरिसन ने धोनी से सवाल किया कि क्या पीली जर्सी में सीएसके के लिए यह उनका आखिरी मैच है? इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा था कि, 'निश्चितरूप से नहीं।'


Cricket Scorecard

Advertisement