टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का टेस्ट टीम से पत्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। वहीं अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी उनके स्थान पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ने शिखर धवन का बचाव करते हुए भरोसा जताया है कि बहुत जल्द धवन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी जगह फिर से पक्की कर लेंगे।
स्पोर्ट्स स्टार के साथ बातचीत के दौरान अंशुमन गायकवाड़ ने कहा, 'यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि चयनकर्ता इसे कैसे देखते हैं। मेरा मानना है कि फॉर्म बदल सकता है लेकिन खिलाड़ी का क्लास सेम रहता है। शिखर जैसे बल्लेबाजों को फॉर्म में आने के लिए सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत होती है।'
अंशुमन गायकवाड़ ने आगे कहा, 'कभी-कभी, आपके पास एक खराब पैच होता है और यह सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ हुआ है। उस चरण में, आप कितनी भी कोशिश कर लें, आपको परिणाम नहीं मिलता है। ऐसे समय में खुद की खोज करना जरूरी है।'