Advertisement
Advertisement
Advertisement

'शिखर धवन को बस 1 पारी की जरूरत है', 36 साल के गब्बर के सपोर्ट में उतरा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का टेस्ट टीम से पत्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। वहीं अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी उनके स्थान पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Former India Cricketer Anshuman Gaekwad Has Backed Shikhar Dhawan
Cricket Image for Former India Cricketer Anshuman Gaekwad Has Backed Shikhar Dhawan (Shikhar Dhawan (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 12, 2021 • 11:47 AM

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का टेस्ट टीम से पत्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। वहीं अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी उनके स्थान पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ने शिखर धवन का बचाव करते हुए भरोसा जताया है कि बहुत जल्द धवन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी जगह फिर से पक्की कर लेंगे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 12, 2021 • 11:47 AM

स्पोर्ट्स स्टार के साथ बातचीत के दौरान अंशुमन गायकवाड़ ने कहा, 'यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि चयनकर्ता इसे कैसे देखते हैं। मेरा मानना ​​है कि फॉर्म बदल सकता है लेकिन खिलाड़ी का क्लास सेम रहता है। शिखर जैसे बल्लेबाजों को फॉर्म में आने के लिए सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत होती है।'

Trending

अंशुमन गायकवाड़ ने आगे कहा, 'कभी-कभी, आपके पास एक खराब पैच होता है और यह सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ हुआ है। उस चरण में, आप कितनी भी कोशिश कर लें, आपको परिणाम नहीं मिलता है। ऐसे समय में खुद की खोज करना जरूरी है।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

गायकवाड़ ने कहा, 'आप सटीक रूप से यह नहीं बता सकते कि यह क्या है - चाहे वह मानसिक हो, तकनीकी हो - और ऐसी चीजें होती हैं। आपको वहां टिके रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि एक पारी जल्द आए। यदि आवश्यक हो, तो ब्रेक लें और नए सिरे से शुरुआत करें।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक साल से भी कम समय में टी20 विश्व कप होने वाला है, उसके बाद भारत में 50 ओवर का विश्व कप होना है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता 36 वर्षीय धवन में निवेश करना चाहते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement