Advertisement

रवीन्द्र जडेजा ही नहीं हार्दिक पांड्या को भी नहीं करूंगा टीम में शामिल: संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। मांजरेकर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। इस बीच मांजरेकर ने रवीन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या दोनों ही खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।...

Advertisement
Former India cricketer Sanjay Manjrekar bold comment on Hardik Pandya and Ravindra Jadeja
Former India cricketer Sanjay Manjrekar bold comment on Hardik Pandya and Ravindra Jadeja (Sanjay Manjrekar)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 30, 2020 • 03:50 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। मांजरेकर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। इस बीच मांजरेकर ने रवीन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या दोनों ही खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। मांजरेकर ने कहा है कि वह दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल नहीं करेंगे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 30, 2020 • 03:50 PM

द हिन्दू के साथ बातचीत के दौरान मांजरेकर ने कहा, 'मेरा चयन और विचार एक सिद्धांत पर आधारित हैं जो मैंने वर्षों में सीखा है। यदि आपके पास विशेषज्ञ हैं जो एक अनुशासन पर आधारित चल सकते हैं, तो आप अपनी टीम को उन खिलाड़ियों से भर सकते हैं। मुझे जडेजा से कोई समस्या नहीं है। मुझे वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी तरह के क्रिकेटरों के साथ समस्या है।'

Trending

मांजरेकर ने आगे कहा, 'यहां तक ​​कि हार्दिक पांड्या भी मेरी टीम में शामिल नहीं होंगे। वह टीम में भ्रमजनक स्थिति पैदा करते हैं। निश्चित रूप से, मैंने हमेशा जडेजा को टेस्ट प्रारूप में उच्च दर्जा दिया है।' ऐसा पहली बार नहीं है कि मांजरेकर ने खिलाड़ियों को लेकर अपने तीखे सुर दिखाएं हों। इससे पहले भी मांजरेकर को खुलकर खिलाड़ियों की आलोचना करते देखा जा चुका है।

2019 विश्व कप के दौरान भी संजय मांजरेकर ने जडेजा की काफी आलोचना की थी और कहा था कि उनकी टीम में जगह नहीं बनती है। जडेजा ने मांजरेकर को जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा था कि, 'आपने जितने मैच खेले हैं, उससे दोगुने मैंने खेले हैं और अब भी खेल रहा हूं। लोगों का सम्मान करना सीखिए जिन्होंने कुछ हासिल किया है।'

Advertisement

Advertisement