Advertisement
Advertisement
Advertisement

बुरी खबर: पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान और BCCI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जितने वाले खिलाड़ी का निधन

आईपीएल का 14वां सीजन खत्म हो गया और कल से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। सौराष्ट्र के बल्लेबाज अवि बारोट जो साल 2020 में रणजी ट्रॉफी

Shubham Shah
By Shubham Shah October 16, 2021 • 10:48 AM
Former India U-19 captain and Ranji Trophy winner Avi Barot passes away after cardiac arrest
Former India U-19 captain and Ranji Trophy winner Avi Barot passes away after cardiac arrest (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल का 14वां सीजन खत्म हो गया और कल से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है।

सौराष्ट्र के बल्लेबाज अवि बारोट जो साल 2020 में रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम के सदस्य थे उनका देहांत हो गया है। वो 29 साल के थे और 15 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।

Trending


सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सुबह इस खबर की जानकारी दी और कहा कि अवि बारोट एक बेहतरीन क्रिकेटर थे।

क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा,"यहां के सभी सदस्यों को रवि बरोट की देहांत की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avi Barot (@avi2592)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि अवि बारोट ने भारत के लिए अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कराई है और अपने करियर में कुल 38 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं। बता दें कि बारोट को साल 2011 में बीसीसीआई के अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था और उस साल उनके बल्ले से रनों की बौछार हुई थी।


Cricket Scorecard

Advertisement