Former India U-19 captain and Ranji Trophy winner Avi Barot passes away after cardiac arrest (Image Source: Google)
आईपीएल का 14वां सीजन खत्म हो गया और कल से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है।
सौराष्ट्र के बल्लेबाज अवि बारोट जो साल 2020 में रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम के सदस्य थे उनका देहांत हो गया है। वो 29 साल के थे और 15 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सुबह इस खबर की जानकारी दी और कहा कि अवि बारोट एक बेहतरीन क्रिकेटर थे।