जमाना बदल चुका है अब अगर आपने कुछ भी बोलते या लिखते समय तनिक सी भी गलती की तो कुछ ही देर में लोग आपको ट्रोल कर देंगे। वैसे तो ज्यादातर मौके पर सेलेब्स को लोग ट्रोल करते हैं लेकिन कभी-कभी शिकार भी शिकारी बन जाता है और इसका जीता-जागता उदाहरण हाल ही में देखने को मिला।
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक ऐसा ट्वीट पोस्ट किया जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, एक अखबार ने इंग्लिश-हिंदी के ट्रांसलेशन में अर्थ का अनर्थ कर दिया। हिंदी अखबार ने हरभजन के ट्वीट को ट्रांसलेट करते हुए विराट कोहली को हरभजन सिंह की दूसरी मां लिख दिया।
हरभजन सिंह ने विराट कोहली के जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे वाला ट्वीट करते हुए लिखा था, 'ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर' मतलब- कोहली की मां को अपनी भी दूसरी मां जैसी कहते हुए हरभजन सिंह ने विराट कोहली को अपना भाई बताया था। लेकिन अखबार ने ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर का अलग मतलब निकालते हुए विश को ट्रांसलेट किया और विराट कोहली को हरभजन की दूसरी मां लिख दिया।
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 30, 2021