हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लिया है। हरभजन सिंह ने अपने करियर में कई मैच विराट कोहली के साथ खेले थे। विराट कोहली जब टीम इंडिया में आए तब हरभजन सिंह टीम के स्टार खिलाड़ी थे। कोहली ने शुरुआत से ही अपने एग्रेसिव बिहेवियर से भज्जी को प्रभावित किया।
विराट कोहली के एग्रेसिव खेल को लेकर हरभजन सिंह ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत के दौरान एक पुराना राज खोला। हरभजन सिंह ने कहा, 'मुझे एक सीरीज याद है, जहां विराट कोहली ने बहुत रन बनाए थे। भारत टेस्ट सीरीज हार गया था लेकिन विराट उस सीरीज में चमके थे। एक मैच था जिसमें भारत को लगभग 400 रनों का पीछा करना था और कोहली ने एक बड़ा शतक बनाया था।'
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'विराट जब शतक बनाकर पवेलियन आए तब मैंने उससे कहा कि हम यह मैच ड्रॉ में समाप्त कर सकते थे लेकिन उसने जवाब दिया कि 'एक ड्रा टेस्ट का कोई मतलब नहीं है, या तो आप जीतें या आप हारें। हम जिस दिन लड़ना सीखेंगे, हम जीतना सीखेंगे किसी दिन हम ऐसा करेंगे।'