संजू सैमसन को लेकर संजय मांजरेकर का बयान, कहा-'किसी भी खिलाड़ी के बारे में राय बनाने से पहले...'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। संजय मांजरेकर हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस बीच मांजरेकर ने ट्वीट कर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju...
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। संजय मांजरेकर हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस बीच मांजरेकर ने ट्वीट कर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पर निशाना साधा है। राजस्थान रॉयल्य (Rajasthan Royals) के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर मांजरेकर ने एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर बहस छिड़ी हुई है।
संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, 'इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा फॉर्मेट है, किसी भी खिलाड़ी के बारे में राय बनाने से पहले उस खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड पर नजर डालनी चाहिए। संजू सैमसन के बारे में एक बात, जिसने मुझे परेशान किया है वह है उनका फर्स्ट क्लास औसत। सैमसन का फर्स्ट क्लास औसत 37 का है। इसकी तुलना में मयंक अग्रवाल का औसत 57 और 21 मैच के बाद शुभमन गिल का औसत 73 का है।'
Trending
मांजरेकर के इस ट्वीट को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कई यूजर यह कहते हुए मांजरेकर को ट्रोल कर रहे हैं कि आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने की फर्स्ट क्लास औसत सिर्फ 33 की थी जब उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए चुना गया था। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर सिलेक्शन सिर्फ आंकड़ों के आधार पर होना होता तो फिर सिलेक्टर की क्या जरूरत थी।
No matter what the format, I make it a point to look at a player's FC record to get a general idea about the player. Something about Samson that's always bothered me..his FC average is 37. In comparison, Mayank is 57 & Gill in his 21 matches a staggering 73.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 6, 2020
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआती मैचों में संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया था। सीएसके के खिलाफ 74 और पंजाब के खिलाफ 85 रनों की पारी खेलकर सैमसन ने काफी तारीफें बटोरी थीं। हालांकि इसके बाद खेले गए अगले तीन मैचों में सैमसन का बल्ला खामोश रहा और तीन पारियों में वह महज 12 रन ही बना सके।