टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। रवि शास्त्री अपने इसी बिंदास अंदाज की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हैं लेकिन, फिर भी उन्होंने अपने अंदाज में बदलाव लाने की बजाए बेबाकी को ही चुना। बीते दिनों टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रवि शास्त्री को लेकर बयान दिया था जिसपर अब उन्होंने रिएक्शन दिया है।
द इंडियन एक्सप्रेस के eAdda में बतौर अतिथि नजर आए रवि शास्त्री ने अश्विन के हालिया बयान पर टिप्पणी की जिसमें उन्होंने बोला था कि बुरे वक्त में किसी ने उनका साथ नहीं दिया था। साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी बजाए कुलदीप यादव को ज्यादा मौके मिले थे। इसके अलावा शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेश में नंबर-1 स्पिनर बताया था।
रवि शास्त्री ने अश्विन की इन बातों पर रिएक्ट करता हुआ कहा, 'मेरी किसी बात से अश्विन को ठेस पहुंची या उन्हें बुरा लगा तो मैं इससे बहुत खुश हूं। मेरी बात ने अश्विन को कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाना नहीं है। मेरा काम बिना किसी एजेंडे के तथ्यों को सामने रखने का है।'