जोकर BCCI में लालच घुस गया है, सट्टेबाज कंपनी ने IPL टीम खरीद ली: ललित मोदी
आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जमकर लताड़ लगाई है। ललित मोदी ने आईपीएल की नीलामी के दौरान सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को टीम खरीदने की मंजूरी देने का विरोध किया है।
आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जमकर लताड़ लगाई है। ललित मोदी ने आईपीएल की नीलामी के दौरान सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को टीम खरीदने की मंजूरी देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अप्रत्यक्ष रूप से गंवार और जोकर तक कह दिया है।
ललित मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह बीसीसीआई निश्चित रूप से एक सट्टेबाज कंपनी को आईपीएल की टीम खरीदने का फैसला लेने में समय ले रहा है। बीसीसीआई में लालच घुस चुका है। हर चीज को तर्कसंगत बना दिया गया है। यह सिर्फ खेल को बड़े मजाक में बदलने का काम कर रहा है। मैंने इसे बनाया वो इसे नष्ट कर रहे हैं।'
Trending
ललित मोदी ने अपने ट्वीट में #clowns और #jokers का भी प्रयोग किया है। बता दें कि आईपीएल की नीलामी के दौरान सीवीसी ने अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को खरीदने के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इस भारी-भरकर बोली के बाद उसे अहमदाबाद फ्रैंचाइजी टीम का मालिकाना हक मिला।
This #bcci sure are taking there time in deciding on a betting company buying a @iplt20 team.I guess greed is over taken any thing rational. This is just reducing the game to big joke. #clowns. I made it. They destroy it. #jokers. pic.twitter.com/GzpkZo2uuQ
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) November 3, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
निजी इक्विटी के क्षेत्र में सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स दुनिया की शीर्ष कंपनी में से एक है। वहीं इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी के हवाले से कहा गया था, ‘सीवीसी कैपिटल एक बड़ी निजी इक्विटी कंपनी है। वे सट्टेबाजी कंपनी में हिस्सेदारी लेने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि सट्टेबाजी विदेश में कानूनी है। सट्टेबाजी को मैच फिक्सिंग के साथ उलझाना नहीं चाहिए।'