ब्रैंडन मैकुलम ने सैलरी को लेकर खोला बड़ा राज, क्रिकेट जगत हैरान BREAKING
19 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और गुजरात लायंस के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल से मिलने वाली सैलरी का खुलासा किया है। मैकुलम ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट ने
19 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और गुजरात लायंस के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल से मिलने वाली सैलरी का खुलासा किया है। मैकुलम ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट ने दावा किया था कि ब्रैंडन मैकुलम आईपीएल 10 में सैलरी के मामले में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं और इस सीजन में खेलने के लिए उन्हें 1.67 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर यानी करीब साढ़े 7 करोड़ रूपए मिलते हैं।
मैकुलम को जैसे ही इस बारे में पता चला तो उन्होंन ट्विटर पर इस चीज को लेकर सफाई दी और अपनी असली सैलेरी का खुलासा किया। मैकुलम ने ट्वीट किया कि “आईपीएल खेलने के लिए मुझे 1.67 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर नहीं बल्कि 700 हजार न्यूजीलैंड डॉलर मिले हैं। अगर ऐसा होता तो मैं बेहतर स्थिति में होता।”
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इसके अगले ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्हें गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए उतनी ही सैलरी मिलती है, जितनी चेन्नई सुपरकिंग्स से मिलती थी। उन्होंने लिखा, “जितना मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मिलता था वही मुझे यहां मिलता है। हां मुझे 7.5 करोड़ में खरीदा गया था लेकिन मुझे उतना नहीं मिलता। कुल सैलरी में कटौती होती है। मौजूदा आईपीएल में कमेंटटेटर की भूमिका निभा रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन ने मजाकिया लहजे में इस मामले में अपनी राय रखी और ट्वीट किया।
“जल्दी ही तुम हमारे साथ कॉमेंट्री बॉक्स में होगे। यहां ज्यादा पैसा मिलेगा पसीना भी नहीं बहाना पड़ेगा।” मैकुलम ने हस्ते हुए इसका जवाब दिया और ट्वीट किया “ “आहाहाहाहहा। बेहतर पैसे, कोई दबाव नहीं और अंततः मेरा औसत टेस्ट क्रिकेट में 50 का होगा। यह भाई जैसा बढ़िया होगा!! हाहा।” आपको बता दें कि पूर्व कीवी कप्तान मैकुलम के लिए आईपीएल 2017 ज्यादा खास नहीं रहा। गुजरात लायंस के लिए उन्होंने 11 मैचों में 29 की औसत से 320 रन बनाए। चोटिल होने के कारण वह टीम के आखिरी तीन मैचों से बाहर हो गए थे। मैकुलम साल 2016 में चेन्नई सुपरकिंग्स के बैन होने के बाद गुजरात लायंस की टीम से जुड़े थे।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
I was on $700k NZD not $1.67m NZD. I wd have a bigger mower if that was the case. https://t.co/0sTfNORKWR
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) May 19, 2017
I get what i was on @ChennaiIPL. Yes i was bought for 7.5 crore but i dont get that. It was a salary cap deduction only.
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) May 19, 2017
@KP24 @ChennaiIPL Ahahahaha. Better pay, no pressure and finally i will average 50 in Test Cricket! Will be sweet as bro!! Haha
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) May 19, 2017