Advertisement

'अगर हम ओवल में हरा सकते हैं, तो इंडिया को कहीं भी हरा सकते हैं'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने एशिया कप 2023 से पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी टीम भारत को कहीं भी हरा सकती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 20, 2023 • 16:50 PM
'अगर हम ओवल में हरा सकते हैं, तो इंडिया को कहीं भी हरा सकते हैं'
'अगर हम ओवल में हरा सकते हैं, तो इंडिया को कहीं भी हरा सकते हैं' (Image Source: Google)
Advertisement

एशिया कप 2023 का शेड्यूल सामने आते ही फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भारत-पाकिस्तान के मैच की याद आ गई है। दोनों देशों की तरफ से बयानबाज़ी भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बयान दिया था कि हाल-फिलहाल में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले एकतरफा हो गए हैं। अब उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए वकार यूनिस ने कहा है कि उनकी टीम भारत को कहीं भी हरा सकती है।

भारत और पाकिस्तान पहली बार 1992 में वर्ल्ड कप में मिले थे तब से भारत आईसीसी प्रतियोगिता में वनडे प्रारूप में अजेय रहा है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने हाल ही में 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था, लेकिन भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बड़ी जीत के साथ उस हार का बदला लिया था।

Trending


वकार यूनिस ने गांगुली के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मुझे लगता है कि हमने अच्छे मैच खेले हैं। पाकिस्तान ने जो मैच जीता वो काफी एकतरफा था (2021 टी20 विश्व कप में)। लेकिन जिन्हें हमने हारा वो भी काफी करीब थे। तो, आप जो चाहें कह सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुनिया में सबसे बड़े हैं। जब खेल का स्तर इतना बड़ा होता है, तो किसी की टिप्पणी वास्तव में मायने नहीं रखती है।”

इसके अलावा यूनिस ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी क्षमता से खेलता है, तो वो भारत के खिलाफ कहीं भी जीत सकता है। बुधवार को लाहौर में एशिया कप ट्रॉफी के अनावरण कार्यक्रम में बोलते हुए, यूनिस ने कहा, "अगर आप हमारा युग उठा के देखें तो हम कभी भी बड़े टूर्नामेंट में उनसे नहीं जीते। अच्छी बात ये है कि लड़के ये कर रहे हैं कि उन्होंने जीतना शुरू कर दिया है। जितना टैलेंट हमारी टीम में है, अगर वो अपनी क्षमता पर खेलेंगे तो मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वो भारत को क्यों नहीं हरा सकते। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कहां खेलते हैं. भारत हो, पाकिस्तान हो, श्रीलंका हो, अगर हम ओवल में जाकर हरा सकते हैं तो हम उन्हें कहीं भी हरा सकते हैं।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

यूनिस के इस बयान के बाद भारत से इस पर काफी कड़े रिएक्शंस आ रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के अलावा अभी तक किसी क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है। वहीं, अगर इन दोनों टीमों की बात करें तो इस साल वर्ल्ड कप से पहले, भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़ेंगे और टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण में भी आमने-सामने होंगे, बशर्ते कि दोनों टीमें क्वालीफाई कर लें। अगर इसके बाद ये दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में भी क्वालिफाई कर गई तो फैंस को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के 3 मैच देखने को मिलेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement