एशिया कप 2023 का शेड्यूल सामने आते ही फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भारत-पाकिस्तान के मैच की याद आ गई है। दोनों देशों की तरफ से बयानबाज़ी भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बयान दिया था कि हाल-फिलहाल में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले एकतरफा हो गए हैं। अब उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए वकार यूनिस ने कहा है कि उनकी टीम भारत को कहीं भी हरा सकती है।
भारत और पाकिस्तान पहली बार 1992 में वर्ल्ड कप में मिले थे तब से भारत आईसीसी प्रतियोगिता में वनडे प्रारूप में अजेय रहा है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने हाल ही में 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था, लेकिन भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बड़ी जीत के साथ उस हार का बदला लिया था।
वकार यूनिस ने गांगुली के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मुझे लगता है कि हमने अच्छे मैच खेले हैं। पाकिस्तान ने जो मैच जीता वो काफी एकतरफा था (2021 टी20 विश्व कप में)। लेकिन जिन्हें हमने हारा वो भी काफी करीब थे। तो, आप जो चाहें कह सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुनिया में सबसे बड़े हैं। जब खेल का स्तर इतना बड़ा होता है, तो किसी की टिप्पणी वास्तव में मायने नहीं रखती है।”