Advertisement

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने किया ऐलान, कोहली नहीं हैं सचिन से बेहतर बल्लेबाज

18 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान औऱ रन मशीन विराट कोहली की तुलना आए दिन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाती है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ़ ने ने सचिन को विराट से बेहतर

Advertisement
पाकिस्तान के इस दिग्गज ने किया ऐलान, कोहली नहीं हैं सचिन से बेहतर बल्लेबाज
पाकिस्तान के इस दिग्गज ने किया ऐलान, कोहली नहीं हैं सचिन से बेहतर बल्लेबाज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 18, 2017 • 03:28 PM

18 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान औऱ रन मशीन विराट कोहली की तुलना आए दिन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाती है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ़ ने ने सचिन को विराट से बेहतर बल्लेबाज बताया है। मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में कोहली बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यूसुफ़ ने सचिन को विराट से बेहतर इसलिए बताया क्योंकि तेंदुलकर के युग में कई बेहतरीन गेंदबाज थे, जबकि वर्तमान क्रिकेट में पहले के मुकाबले ज़ोरदार गेंदबाज़ दिखाई नहीं पड़ते।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 18, 2017 • 03:28 PM

कोहली की तारीफ करते हुए मोहम्मद यूसुफ़ ने कहा "मैं विराट कोहली से कुछ भी दूर ले जाना नहीं चाहता, वह एक असाधारण प्रतिभा हैं। लेकिन उनके मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ज्यादा बेहतर मानता हूँ। क्योंकि जिस युग में तेंदुलकर खेले, बेस्ट टीमों के खिलाफ जिसमें बेहतरीन तेज औऱ स्पिन गेंदबाज शामिल थे। मुझे नहीं लगता है कि कोहली उस स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ खेले हैं।  दूसरे वनडे से पहले लिया गया बड़ा फैसला

Trending

आजकल उस प्रकार के खिलाड़ी नहीं हैं जो 90 के दशक से 2011 तक थे। 2011 वर्ल्ड कप के बाद गेंदबाजों की गुणवत्ता में कमी आई है। सचिन तेंदुलकर एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी थे और इस बात का अंदाजा उनके द्वारा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मजबूत विपक्षी टीमों के खिलाफ अगल-अलग परिस्तिथियों नें बनाए गए रनों और शतकों से लगाया जा सकता है। टीम इंडिया इस समय विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज खेल रही है। पुणे में खेले गए वन डे मैच में कप्तान कोहली ने 122 रन की बेहतरीन पारी खेली। सीरीज का दूसरा मैच 19 जनवरी को कटक में खेला जाएगा। जो रूट ने विराट कोहली से मानी हार, कहा उनके जैसा बल्लेबाज कोई नहीं

Advertisement

TAGS
Advertisement