विराट कोहली और बाबर आजम इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इन दोनों को लेकर कई दिग्गज अक्सर तुलना करते रहते हैं और ज्यादातर एक्सपर्ट्स का कहना होता है कि इन दोनों की तुलना की ही नहीं जा सकती क्योंकि विराट कोहली इस समय बाबर आजम से बहुत आगे हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन ऐसा नहीं मानते हैं और उन्होंने भी इस तुलना पर अपनी राय दी है।
इसके साथ ही नावेद से ये भी पूछा गया कि अगर वो अपनी पीक पर होते तो किसे आउट करना उनके लिए आसान होता? तो उन्होंने यहां पर भी विराट कोहली का नाम लिया और कहा कि तकनीकी रूप से बाबर आजम काफी मज़बूत हैं इसलिए अगर वो गेंदबाजी कर रहे होते तो उनके लिए विराट को आउट करना बहुत आसान होता।
नादिर अली पोडकास्ट पर बोलते हुए राणा नावेद ने कहा, “बाबर आजम तकनीकी मामले में विराट कोहली से अधिक मजबूत हैं। वो हमेशा फॉर्म में रहते हैं, लेकिन मैं कोहली के बारे में यही बात नहीं कह सकता। आपने देखा होगा कि हाल में उन्हें एक अर्धशतक बनाने में 1 साल लग गया था लेकिन विराट कोहली के पास बाबर आजम से ज्यादा शॉट्स हैं क्योंकि वो आईपीएल जैसी बड़ी लीग में कई गेंदबाजों को खेलते हैं।''
Former Pakistan pacer Rana Naved says Babar Azam is more technically sound than Virat Kohli, and Babar doesn't fail often.
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 14, 2023
He also believes he could get Virat Kohli out easily, he would get him out caught behind or in the slips. pic.twitter.com/ISt5xuwG8H