Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बाबर आज़म की तकनीक बेहतर है, विराट कोहली को तो मैं आसानी से आउट कर देता'

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने बाबर आज़म और विराट कोहली के बीच तुलना करते हुए बाबर को बेहतर बताया है और उनका कहना है कि वो विराट को आसानी से आउट कर देते।

Advertisement
'बाबर आज़म की तकनीक बेहतर है, विराट कोहली को तो मैं आसानी से आउट कर देता'
'बाबर आज़म की तकनीक बेहतर है, विराट कोहली को तो मैं आसानी से आउट कर देता' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 15, 2023 • 03:28 PM

विराट कोहली और बाबर आजम इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इन दोनों को लेकर कई दिग्गज अक्सर तुलना करते रहते हैं और ज्यादातर एक्सपर्ट्स का कहना होता है कि इन दोनों की तुलना की ही नहीं जा सकती क्योंकि विराट कोहली इस समय बाबर आजम से बहुत आगे हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन ऐसा नहीं मानते हैं और उन्होंने भी इस तुलना पर अपनी राय दी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 15, 2023 • 03:28 PM

इसके साथ ही नावेद से ये भी पूछा गया कि अगर वो अपनी पीक पर होते तो किसे आउट करना उनके लिए आसान होता? तो उन्होंने यहां पर भी विराट कोहली का नाम लिया और कहा कि तकनीकी रूप से बाबर आजम काफी मज़बूत हैं इसलिए अगर वो गेंदबाजी कर रहे होते तो उनके लिए विराट को आउट करना बहुत आसान होता।

Trending

नादिर अली पोडकास्ट पर बोलते हुए राणा नावेद ने कहा, “बाबर आजम तकनीकी मामले में विराट कोहली से अधिक मजबूत हैं। वो हमेशा फॉर्म में रहते हैं, लेकिन मैं कोहली के बारे में यही बात नहीं कह सकता। आपने देखा होगा कि हाल में उन्हें एक अर्धशतक बनाने में 1 साल लग गया था लेकिन विराट कोहली के पास बाबर आजम से ज्यादा शॉट्स हैं क्योंकि वो आईपीएल जैसी बड़ी लीग में कई गेंदबाजों को खेलते हैं।''

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

जब उनसे पूछा गया कि वो बाबर और विराट में से किसे आसानी से आउट कर देते तो पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फिर कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा, “अगर मैं लय में होता तो मैं आसानी से विराट कोहली को आउट कर सकता था। मेरा आउट स्विंगर बहुत अच्छा है तो इसलिए मैं उसे बोल्ड या एलबीडब्ल्यू करने की बजाय स्लिप कॉर्डन में आउट करने के लिए आउटस्विंगर फेंकता।''

Advertisement

Advertisement