पाकिस्तान क्रिकेट से हर गुजरते दिन के साथ कोई ना कोई विवादित खबर सामने आ ही जाती है और इस बार भी एक ऐसी ही खबर आई है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट की फजीहत कर दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।
दिसंबर 2024 में पद से इस्तीफा देने के बाद गिलेस्पी को वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, गिलेस्पी ने कहा है कि पीसीबी को पिछले साल इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज जीत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे जीत के लिए वेतन के साथ-साथ बोनस भी देना है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गिलेस्पी ने आरोप लगाया है कि पीसीबी ने 'लिखित वित्तीय आश्वासन' का सम्मान नहीं किया। गिलेस्पी ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास भी भेजा है। हालांकि, ये ज्ञात नहीं है कि आईसीसी को इस मुद्दे में मध्यस्थता करने का कोई अधिकार है या नहीं। पाकिस्तान के पूर्व रेड-बॉल हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने दावा किया कि वो अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं।