पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी भी इस खेल पर करीब से निगाहें बना रखी है। हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और एशिया कप के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया जिसके बाद अब कामरान अकमल ने पाक स्क्वाड पर अपनी राय रखते हुए हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ को हार्दिक पांड्या जैसा बनने की सलाह दी है।
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह पाकिस्तानी टीम की स्क्वाड पर अपनी राय रखते नजर आए। इसी बीच उन्होंने फहीम अशरफ को बड़ी सलाह दी। वह बोले, 'सबसे बड़ी खुशी यह है कि पाकिस्तान टीम में फहीम अशरफ मौजूद हैं। वह ऑलराउंडर हैं, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए लगभग 5 साल हो चुके हैं। वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है।'
पाक पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि वो एक ऐसा ऑलराउंडर हैं जो पूरी बैटिंग पूरी बॉलिंग और अच्छी फील्डिंग करता है। वो एक टीममैन है, लेकिन मुझे अफसोस यह है कि वो अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है। जब इंडियन टीम की घोषणा होती है तो वह हार्दिक के बिना पूरी नहीं होती। वो एक परफॉर्मर है, फहीम को भी ऐसा ही बनना पड़ेगा। उन्हें मैच्योरिटी दिखानी होगी। उसे ऐसा प्रदर्शन करना होगा कि अगली बार जब पाकिस्तानी टीम की घोषणा हो तो उसमें सबसे ऊपर नाम फहीम अशरफ का हो। उन्हें जिम्मेदारी उठानी होगी।'