पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोहली को लेकर दिया विवादास्पद बयान, कहा- वो किंग नहीं है
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि वो किंग नहीं है।
भारतीय रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए है, जो न केवल उनके टैलेंट को दिखाता है बल्कि यह भी बताता है कि क्रिकेट में उनका कितना दबदबा है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। वो रन मशीन, किंग नाम से मशहूर है। हालांकि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) का कहना है कि कोहली किंग नहीं है। इसके अलावा उन्हें लगता है कि कोहली अभी 3 साल और क्रिकेट खेल सकते है।
अली ने कहा कि, "यह एक बड़ी उपलब्धि है। सिर्फ 16 साल नहीं, वह 3 साल और खेलेंगे। वह 19 साल तक खेलेंगे। वह बहुत सुपर फिट हैं। विराट कोहली को देखिए. इसे कहते हैं डेडिकेशन। सचिन, अनवर, जावेद, इंजमाम, गावस्कर, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान इतने लंबे समय तक खेले क्योंकि उनमें डेडिकेशन था। आज के बच्चे कहते हैं कि बाबर आजम ऐसे ही कवर मारते हैं। विराट कोहली ऐसे मारते हैं हिट. उन्होंने हिट करने से पहले बहुत अभ्यास किया है और यही कारण है कि वे मैच में पूरी तरह से खेलते हैं।"
Trending
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि विराट को भी बुरा लगेगा। यदि उनसे कहा जाए कि तुम किंग हो, तो वह कहेगा, मुझे किंग मत कहो। क्योंकि क्रिकेट से बड़ा कोई नहीं है। क्रिकेट सबसे बड़ी चीज है। उन्हें यह वाक्य अच्छा नहीं लगेगा। उन्हें अपने रनों और बल्लेबाजी के बारे में बात करना अच्छा लगेगा। मैं किंग नहीं कहूंगा। डॉन ब्रैडमैन, गावस्कर और सचिन को भी किंग नहीं कहा जाता था। इसलिए, मुझे लगता है कि विराट कोहली किंग नहीं हैं। वह एक महान बल्लेबाज हैं। इस समय वह सबसे महान बल्लेबाज हैं।"
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
विराट कोहली की बात करें तो वो हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस सीरीज में वो अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे। अब वो दोबारा एक्शन में 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दिखाई देंगे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितम्बर से शुरू होगा।