कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले अपने कोचिंग सेटअप में एक अहम बदलाव करते हुए दिशंत याग्निक को टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइज़ी ने बुधवार, 21 जनवरी को इस फैसले की आधिकारिक घोषणा की, जिसके साथ ही याग्निक अब KKR के मजबूत और अनुभवी सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं।
दिशंत याग्निक भारतीय घरेलू क्रिकेट का जाना-पहचाना नाम रहे हैं। 22 जून 1983 को जन्मे याग्निक ने लंबे समय तक राजस्थान की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में खेला। उन्होंने 2001-02 सीज़न में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में कदम रखा और 2017 तक घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे। राजस्थान की 2005-06 रणजी ट्रॉफी जीत में भी उनका योगदान रहा, जिससे वa राज्य की क्रिकेट विरासत का अहम हिस्सा बने।
याग्निक ने अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है और इसके अलावा उन्होंने 2007 से 2009 के बीच इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) में दिल्ली जायंट्स के लिए भी खेला। IPL करियर की बात करें तो वो 2011 से 2015 के बीच राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे और फ्रेंचाइज़ी के लिए कुल 25 मुकाबले खेले। संन्यास के बाद याग्निक ने कोचिंग में कदम रखा और राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच के रूप में अपनी पहचान बनाई।