महिला टी-20 में हैली मैथ्यूज ने कमाल का परफॉर्मेंस कर वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचाया
17 नवंबर। हैली मैथ्यूज (62 रन, 16/3) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-ए मैच में श्रीलंका को 83 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। किंग्स
17 नवंबर। हैली मैथ्यूज (62 रन, 16/3) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-ए मैच में श्रीलंका को 83 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
Trending
वेस्टइंडीज टीम की तीन मैचों में यह लगताार तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ग्रुप-ए से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। हालांकि दोनों टीमों को अभी एक-एक मैच और खेलने हैं।
मेजबान वेस्टइंडीज ने यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार रात टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 17.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टु ने सर्वाधिक 44 रन का योगदान दिया। निलाक्षी डी सिल्वा ने 11 और हसीनी परेरा ने 10 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यूज ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उनके अलावा शकीरा सेलमान, कप्तान स्टेफनी टेलर, दीएंद्रा डॉटिन, चिनेली हेनरी एफी फ्लेचर ने एक-एक विकेट चटकाए।
इससे पहले वेस्टइंडीज टीम ने मैथ्यूज, दीएंद्रा डॉटिन (49) और कप्तान स्टेफनी टेलर (41) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
मैथ्यूज और डॉटिन ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। मैथ्यूज ने 36 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। डॉटिन ने 35 गेंदों पर आठ चौके जड़े।
किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
श्रीलंका के लिए उद्धेशिका प्रबोद्धनी, ओशादी राणासिंघे और शशिकला सिरीवर्दने को एक-एक विकेट मिला।