Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले यहां जाकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मिली प्रेरणा

लंदन, 17 मई (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया ने चार दिन तुर्की में बिताए और गलीपोली प्रायद्वीप का दौरा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को इंग्लैंड...

Advertisement
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2019 • 09:19 PM

लंदन, 17 मई (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया ने चार दिन तुर्की में बिताए और गलीपोली प्रायद्वीप का दौरा किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2019 • 09:19 PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को इंग्लैंड पहुंची है लेकिन उसने गलीपोली प्रायद्वीप में कुछ समय बिताया, जो पूर्वी थ्रेस के दक्षिणी भाग में स्थित, तुर्की का यूरोपियन हिस्सा। यह प्रायद्वीप ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में एक अहम स्थान रखता है क्योंकि यही वह जगह है जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड युद्ध-1 के समय लड़ाई में 11,000 सैनिकों को खोया था। 

Trending

टीम के उप-कप्तान पैट कमिंस ने इस 'विशेष पल' बताया। 

कमिंस ने कहा, "हम जब यहां से जाने वाले थे, उससे पहले हमने पुष्पांजलि दी और गीत गाया। साथ ही एक मिनट का मौन भी रखा।"

उन्होंने कहा, "यह एक विशेष पल था। मैं इसे अपनी जिंदगी भर याद रखूंगा। इस तरह की जगह पर एक साथ समय बिताने पर आप अपने बारे में काफी कुछ सीखते हैं।"

वर्ल्ड कप को लेकर कमिंस ने कहा, "अब यह काफी करीब है। मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता। हम वहां जाने, अभ्यास करने, कुछ अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्साहित हैं। यह बस अब कुछ ही सप्ताह की बात है। हम पूरी तरह से तैयार हैं।"

वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है और ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून अफगानिस्तान के साथ होना है। 
 

Advertisement

Advertisement