BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से गौतम गंभीर बाहर, दिल्ली की टीम में मिली जगह
17 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की जगह के एल राहुल को टीम में जगह दिया गया। जिससे क्रिकेट फैन्स अब ये मानने लगे है कि गंभीर का टेस्ट करियर लगभग
17 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की जगह के एल राहुल को टीम में जगह दिया गया। जिससे क्रिकेट फैन्स अब ये मानने लगे है कि गंभीर का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो गया है। अंग्रेजो के खिलाफ चली कोहली की "विराट गिरी" रच दिया ऐतिहासिक कारनामा
हालांकि केएल राहुल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए और ट्वीटर पर गौतम गंभीर के फैन्स एक बार फिर उम्मीद लगाने लगे है कि तीसरे टेस्ट मैच शायाद गंभीर को फिर से मौका मिले। अभी सोशल नेटवर्क पर फैन्स गंभीर का सपोर्ट कर ही रहे थे कि अचानक से एक खबर ने यह निश्नित कर दिया है कि गंभीर का भारतीय टीम में सफर खत्म हो गया है। कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड, धोनी, गांगुली रह गए पीछे
Trending
हुआ ये है कि डीडीसीए की चयन समिति ने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए गंभीर को दिल्ली की 16 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO
गंभीर के अलावा इशांत शर्मा को दिल्ली की टीम में 16वें खिलाड़ी के तौर पर रखा है। आपको बता दें कि 21 नवंबर को राजस्थान के खिलाफ दिल्ली को केरल में मैच खेलना है। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
ऐसे में गंभीर का दिल्ली की टीम में शामिल करना यकिनन इस ओर इशारा करता है कि गंभीर का टीम में अब सफर खत्म हो गया है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गंभीर कोई कमाल नहीं कर पाए थे और पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे। जिसके बाद कोहली और कुंबले ने केएल राहुल के फिट होने के बाद यहां तक कह डाला था कि राहुल की जगह टीम में हमेशा से हैं क्योंकि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
ऐसे में गंभीर को लेकर यह खबर आते ही ये कयास लगने लगे हैं कि गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। जब एक कुत्ते के कारण कोहली को उठानी पड़ी मुसीबत, अंपायर को लेना पड़ा ये फैसला
दिल्ली की टीम इस प्रकार हैं- गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, ध्रुव शोरे, मिलिंद कुमार, नीतिश राणा, ऋषभ पंत, मनन शर्मा, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, सुमित नरवाल, विकास टोकस, सार्थक रंजन, पुलकित नारंग, वरूण सूद, इशांत शर्मा.