कोलकाता, 4 नवंबर | इसी सप्ताहांत अमेरिका में शुरू हो रहे ऑल स्टार्स लीग में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की टीम ब्लास्टर्स की ओर से पारी शुरू करने के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के मजाकिया अनुरोध पर तेंदुलकर ने भी बुधवार को चुटकी लेते हुए कहा कि गांगुली के 'अनुरोध पर विचार किया जा रहा' है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "दादा, पारी शुरू करने के आपके आवेदन पर काम जारी है! उम्मीद है कि आपके बल्ले के बीचो-बीच से निकलता ऑफ ड्राइव देखने को मिलेगा।"
गांगुली ने सात नवंबर को न्यूयार्क के सिटी फोल्ड बेसबॉल स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए मंगलवार को ही अभ्यास शुरू कर दिया और करीब आधे घंटे नेट पर पसीना बहाया।
दुनिया के पूर्व दिग्गजों के बीच होने वाला तीन मैचों का यह टूर्नामेंट तेंदुलकर और दिग्गज आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के दिमाग की उपज है।